जिला स्तर पर प्रदेश स्तरीय जूनियर टेबुल-टेनिस बालक/बालिका प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

जिला स्तर पर प्रदेश स्तरीय जूनियर टेबुल-टेनिस बालक/बालिका प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
👉 राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष बाक्सिंग एवं प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालक/बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के सम्बन्ध में।
संत कबीर नगर 11 दिसम्बर 2024 (सू0वि0)। उप की्रड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि वर्ष 2024-25 प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष बाक्सिंग एवं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक बालिका टेबुल टेनिस प्रतियोगिता हेतु जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स मा० श्री कांशीराम स्पोर्टस स्टेडियम् संत कबीर नगर एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स क्षेत्रीय खेल कार्यालय स्पोर्टस स्टेडियम बस्ती में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला स्तर सीनियर पुरूष राज्य स्तरीय बाक्सिंग जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.12.2024 को और मण्डल स्तर पर 16.12.2024 को 11ः00 बजें किया जायेगा। उन्होंने बताया निर्धारित भार वर्ग 47-50, 50-55, 55-60, 60-65, 65-70, 75-80, 80-85, 85-90 व 90 किग्रा0 होनी चाहिए। प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक/बालिका टेबुल-टेनिस प्रतियोगिता बालक/बालिका जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13.12.2024 को और मण्डल स्तर पर 16.12.2024 को 11ः00 बजें किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक खिलाडी उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग हेतु खिलाडियों को अपना आधार, बैंक पासबुक की प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमें खाता संख्या और आई0एफ0एस0सी0 कोड स्पष्ट रूप से अंकित हों लाना अनिवार्य है।