दो बाइक के टक्कर में घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया

*संत कबीर नगर* *दो बाइक के टक्कर में घायल महिलाओं को जिला चिकित्सालय भेजा गया*
संत कबीर नगर आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को संत कबीर नगर जिले के महोली थाना में इवेंट संख्या 36573 पर फोन के माध्यम से सूचना मिला, कि ग्राम कारी खास की दो महिलाएं क्रमशः सलोनी पुत्री राजू ,शालू पुत्री राजू आमने-सामने से दो मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से हुई घायल घायलों की सूचना मिलते ही पी0आर0बी0 कर्मियों द्वारा घटनास्थल पर समय से पहुंचकर घायल महिलाओं को एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया ,तथा घटना के संबंध में महुली थाना को अवगत कराया गया तथा पी0आर0बी0 कर्मियों की सतर्कता के कारण घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। जिनकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।