संत कबीर नगर- मगहर में अलंकृत बागवानी में लगे टुल्लू पम्प को उठा ले गए चोर !!

संत कबीर नगर- मगहर में अलंकृत बागवानी में लगे टुल्लू पम्प को उठा ले गए चोर !!
संतकबीर नगर – मगहर !खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत संत कबीर की निर्वाण स्थली परिसर में संत कबीर राजकीय उद्यान विभाग में स्थित अलंकृत बागवानी में लगे टुल्लू पम्प को चोरी कर चोर उठा ले गए। उद्यान कर्मचारी ने चोरी की घटना की मगहर पुलिस तहरीर देकर सूचना दी। उद्यान परिसर में एक महीने में चोरी की दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे दी है
सदगुरु कबीर की महा परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा परिसर को फूलपत्ती से हरा भरा सुंदर दिखने के लिए उद्यान विभाग को स्थापित किया गया है। संत कबीर राजकीय उद्यान के अलंकृत बागवानी में लगे पेड़ पौधों की समय से सिंचाई हो सके। इसके लिए एक हैंडपंप लगाया गया। इसी से जोड़ कर टुल्लू पम्प भी लगाया गया था। ताकि पेड़ पौधों, फूलदार गमलों में रोपित पौधों को पानी दिया जा सके।8दिसम्बर रविवार की रात में अज्ञात चोरों ने उद्यान की नर्सरी में लगे टुल्लू पम्प को खोल कर उठा ले गए। एक चोरी की घटना का पुलिस खुलासा अभी कर नहीं सकी। तभी चोरों ने दूसरी घटना को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती दे दी है। गौरतलब हो कि उद्यान की नर्सरी में पहली बार 5 नवम्बर की रात में चोरी की घटना को अंजाम दे कर चोरों ने पुलिस को चुनौती दी है। संत कबीर राजकीय उद्यान की अलंकृत नर्सरी के सामने एक बाउंडरीवाल बनाई गई है। जिस पर लगभग एक फिट ऊंचाई की लोहे की ग्रील भी लगी हुई है। बताया जाता है कि चहारदीवारी पर लगे लोहे की लगभग बीस ग्रील को अज्ञात चोरों ने धीरे धीरे काट कर चोरी कर लिया गया है। उद्यान कर्मचारी धर्मराज ने इसकी सूचना उद्यान निरीक्षक को देने के बाद पुलिस को भी सुचित किया। घटना के सम्बंध में मगहर पुलिस को एक लिखित तहरीर दी दी है। चौकी इंचार्ज मनीषा कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हें टुल्लू पम्प के चोरी होने की घटना के सम्बंध में सूचना मिली। जिसकी जांच की जा रही है।