ब्लैंकेट अनलोड करते समय ट्रेलर में अचानक आग लगी।

ब्लैंकेट अनलोड करते समय ट्रेलर में अचानक आग लगी।
आज का भारत लाइव’
बहराइच से नानपारा रेल मार्ग पर चल रहे आमान परिवर्तन कार्य के दौरान ट्रैक पर ब्लैंकेट अनलोड करते समय ट्रेलर में आग लग गई।मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची ,तब तक ट्रेलर जल कर क्षति ग्रस्त हो गया,घटना मंगल वार की समय दोपहर की है ,यह मामला मटेरा रेलवे क्षेत्र का है।
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
बहराइच यूपी