मुख्यमंत्री के गृह जनपद के अमटौरा ग्राम में मृतक के घर पर विपक्षी नेताओं व मीडिया कर्मीयों को जाने से रोक रहा पुलिस कर्मी द्वारा।

*मुख्यमंत्री के गृह जनपद के अमटौरा ग्राम में मृतक के घर पर विपक्षी नेताओं व मीडिया कर्मीयों को जाने से रोक रहा पुलिस कर्मी द्वारा।*
*अमटौरा में पुलिस के कड़े पहरे के बीच पहुंचा सपा का प्रतिनिधिमंडल जमकर हुई नोंकझोंक*
*करीब तीन दर्जन सपाईयों को गिरफ्तार कर पुलिस लाई गीडा थाने*
*वही प्रशासन के द्वारा मिडिया को भी पीड़ित परिवार के घर जाने से रोका गया*
*रिपोर्ट – रबि चन्द्र निषाद*
*गोरखपुर* सहजनवां तहसील अतरंगत गीडा थाना क्षेत्र के अमटौरा में शिवधनी निषाद की दबंगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने को लेकर राजनैतिक गलियारे में सरगर्मियां तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं तथा मीडिया विभाग के लोगो को पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश किया जा रहा था। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद था। किसी भी पार्टी के विपक्षी नेताओं व मीडिया कर्मी को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा हैं। नीयत तिथि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम,सपा प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग डा राजपाल कश्यप,पूर्व विधायक यशपाल राव,पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव,सुनील सिंह वरिष्ठ नेता,पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी,महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरेंद्र निषाद,विधान सभा अध्यक्ष मनीष कमांडो के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल अमटौरा पहुंचा।वहा पर पुलिस के कड़े इंतजाम होने के बावजूद भी समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधी मण्डल मृतक के परिवार जनो मिलने की कोशिश कर रहा था । विपक्षी नेताओ तथा मीडिया कर्मियों को प्रशासन आखिर क्यों मृतक के परिवार से मिलने से रोक रही ? अभी क्या छिपाना चाहती है प्रशासन ? क्या किसी को बचाना चाहती है प्रशासन ? या प्रशासन नही चाहती है कि कोई बात मीडिया या विपक्षियो द्वारा अमटौरा गांव से बाहर जाये ।