यातायात प्रभारी परमहंस द्वारा गुमशुदा शैक्षणिक प्रमाण व अन्य प्रमाण से भरा बैग युवक को सुपुर्द किया

*यातायात प्रभारी परमहंस द्वारा गुमशुदा शैक्षणिक प्रमाण व अन्य प्रमाण से भरा बैग युवक को सुपुर्द किया* आज दिनांक9 दिसंबर 2024 को यातायात प्रभारी परमहंस ने जिसमें हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएशन आईटीआई, डी0सी0ए0 के मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र व एटीएम, पैन कार्ड वाहन की आरसी ,चेक बुक आदि से भरा बैग पुलिस विभाग के कर्मचारी को 7 दिसंबर 2024 को लावारिस हालत में पड़ा मिला था।जिसे यातायात पुलिस द्वारा चेक करने पर पता चला की की उसमे किसी युवक के जरूरी कागजात है । तथा उसके वास्तविक मलिक सीताराम पुत्र जुलाई निवासी चपरा खुर्द थाना धनघटा को बुलाकर उसके सुपुर्द किया गया । सीताराम ने बताया कि दिनांक 7 दिसंबर 2024 को बाइक से अपने घर जाते समय मेहदावल बाईपास के पास गिर गया था । प्रमाण पत्रों से भरा बैग पाने के बाद सीताराम ने प्रशासन को धन्यबाद दिया ।