शिविर में 6660 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

0

शिविर में 6660 से अधिक लोगों का हुआ संतृप्तिकरण

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी

बहराइच 09 दिसम्बर। जन कल्याणकारी योजनाओं से जिले के प्रत्येक पात्र ग्रामवासी को संतृप्त किये जाने तथा जनसमस्याओं के निस्तारण के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अभिनव पहल पर संचालित किये जा रहे सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत शनिवार को विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरहना में आयोजित सेवा से संतृप्तिकरण अभियान के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का संतृप्तिकरण किया गया।
शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 558 मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि का वितरण, 126 मरीजों को ई-संजीवनी के माध्यम से टेली मेडिसिन, 76 लोंगो को आयुष्मान कार्ड, आर.बी.एस.के./आर.के.एस.के. टीम द्वारा 115 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 120 लोंगो का नेत्र परीक्षण कर चश्मा वितरण, 114 लोंगो को परिवार नियोजन संसाधनों का वितरण, गैर संक्रामक रोगों के लिए 406 के स्वास्थ्य की जांच, 83 लोंगो की पैथालोजी जांच, वीएचएसएनडी सत्र अन्तर्गत 16 की जाचं, 123 लोगों की आभा आई.डी. बनायी गयी तथा किशोर/किशोरी कार्यक्रम अन्तर्गत 240 किशोरियों को सेनेटरी पैड व आयरन फेलिक एसिड का वितरण किया गया।
शिविर के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पिंक बूथ के माध्यम से 252 महिलाओं को जागरूक किया गया, राजस्व विभाग द्वारा निर्विवाद वरासत के 05, आईजीआरएस के 01, धारा-24 के 07, आय के 17, जाति के 08 व निवास के 10, फार्मर रजिस्ट्री के 06 आवेदन-पत्रों का निस्तारण किया गया तथा 06 खाताधारकों को खसरा का वितरण किया गया। महिला कल्याण (प्रोबेशन) विभाग द्वारा निराश्रित महिला पेंशन व बेबी किट वितरण योजना से 42 लोंगो को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मीटर बदलने, बिल संशोधन तथा ओटीएस से सम्बन्धित 17 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 85 नवीन आधार निर्गत करने के साथ-साथ 138 लोंगो के मोबाइल नम्बर को आधार से लिंक किया गया।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत 620 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया तथा 07 समूहों के गठन, 01 को आर.एफ. प्रपत्र, 02 को प्रशस्ति पत्र व 02 को सीसीएल जारी किया गया। कृषि विभाग द्वारा 04 की फार्मर रजिस्ट्री, 73 को पीएम किसान सम्मान निधि व 04 कृषकों को बीमा योजना से आच्छादित किया गया। बैंकिंग सेवा अन्तर्गत इण्डियन बैंक व आर्यावत बैंक के द्वारा 58 लोंगो के नवीन खाता खोलने व जेजेवाई व केवाईसी से सम्बन्धित कार्यवाही की गई। ई-डिस्ट्रिक्ट अन्तर्गत 15 लोंगो के आधार अपडेट करने के साथ-साथ मोबाइल से लिंक करने की कार्यवाही की गई।
श्रम विभाग द्वारा 108 मनरेगा मज़दूर सहित 25 अन्य को श्रमिक कार्ड जारी किये गये, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा नवीन राशन कार्ड के सम्बन्ध 23 व यूनिट वृद्धि हेतु 25 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा केवाईसी व पेंशन से सम्बन्धित 24 आवेदन-पत्रों का निस्तारण किया गया। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आवासीय योजना से सम्बन्धित 752 आवेदन प्राप्त किये गये तथा 46 लोंगो को फैमली आईडी व 152 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया तथा 59 लोंगो को जाबकार्ड का वितरण किया गया। पंचायती राज विभाग द्वारा 208 लोगों को परिवार रजिस्टर की नकल जारी की गई तथा स्वच्छ शौचालय हेतु 66, जन्म प्रमाण-पत्र हेतु 65 व मृत्यु प्रमाण-पत्र हेतु 35 आवेदन-पत्र प्राप्त किये गये।
पशुपालन विभाग द्वारा 493 पशुओं का टीकाकरण, 580 का उपचार एवं औषधि का वितरण, 04 का कृत्रिम गर्भाधान किया गया, केसीसी के सम्बन्ध में 28, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत 18 व पशुधन बीमा के समबन्ध में 15 आवेदन प्राप्त किये गये। लघ सिंचाई विभाग द्वारा उथले बोरिंग योजना के तहत 14 आवेदन प्राप्त किये गये। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 207 की पोषण काउन्सलिंग, 87 का आधार पंजीकरण, 130 का वज़न, 15 को सामुदायिक गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई तथा 106 महिलाओं को सबला एैप डाउनलोड कराया गया।

जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 10 दिसम्बर को
बहराइच 09 दिसम्बर। सदस्य सचिव एवं अधि.अभि. स.न.ख.-पंचम बहराइच ने बताया कि शासन द्वारा नामित उपाध्यक्ष जनपद सिंचाई बन्धु राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक 10 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कल्पीपारा कालोनी स्थित सिंचाई विभाग के आफीसर्स फील्ड हास्टल में आहूत की गयी है। सदस्य सचिव ने बताया कि जनपद सिंचाई बन्धु की बैठक में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग तथा टेल तक पानी की उपलब्धता, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, नहरों के कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों का संचालन व बन्दी की समीक्षा, सिंचाई शुल्क निर्धारण, कृषकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ सिंचाई मंत्री द्वारा निर्देशित अन्य कार्याे पर चर्चा की जायेगी। सदस्य सचिव नेे सभी सम्बन्धित से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...