विधिक सेवा प्रदान करने वाला हर व्यक्ति बाल अधिकारों के हनन के प्रति रहे सचेत

0

विधिक सेवा प्रदान करने वाला हर व्यक्ति बाल अधिकारों के हनन के प्रति रहे सचेत

 

बच्चों को विधिक रुप से सशक्त करना प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य – सचिव 

 

संतकबीरनगर । बच्चों के अधिकारों का हनन न हो इसके लिए विधिक सेवा प्रदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना होगा । यदि विधिक सेवा प्रदान करने वाला व्यक्ति सतर्क हो जाए तो बच्चों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता । बच्चों को विधिक रुप से सशक्त करना ही प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है । यह बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह ने आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहीं । प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देश पर आयोजित हुआ ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे पैनल अधिवक्ताओं एवं पैराविधिक स्वंय सेवकों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी की अहम जिम्मेदारी है । स्वंय सचेत रहते हुए अन्य को भी प्रेरित करने की आवश्यकता है । ग्रामीण अंचल से लेकर शहरी क्षेत्र के बच्चों को विधिक रुप से सशक्त व उनकी सहायता करना और सहयोग प्रदान करना कर्तव्य होना चाहिए । जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश कुमार ने बालकों के अधिकारों के संरक्षण के प्रावधानों को विस्तार से चर्चा किया । न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव त्रिपाठी ने बाल श्रम व भिक्षावृत्ति के उन्मूलन से संबंधित कानूनों की जानकारी दिया । उप कारागारपाल हरिकेश ने जिला कारागार में आने वाले संभावित बालकों के संबंध में अपनाए जाने वाले नियमों के बारे में बताया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर उप कारागार पाल गीता रानी , अधिवक्ता राम मिलन चौधरी , अजय कुमार सिंह , सुरेश चंद्र पांडेय , रामभवन चौधरी , पैरा विधिक स्वयं सेवक त्रिलोकी , बलदेव , अरविंद राय , नीरज , वीरेंद्र कुमार , शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...