डीएम व एसपी द्वारा उप निबन्धक कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण।

डीएम व एसपी द्वारा उप निबन्धक कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
👉 डीएम व एसपी द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम गागरगाड़ धनघटा में निर्माणाधीन उप निबन्धक धनघटा के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा ग्राम गागरगाड़ धनघटा में निर्माणाधीन उप निबन्धक धनघटा के कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता उपस्थित रहे।
उक्त भवन का निर्माण कार्यदायी संस्था उ०प्र० स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेन्ट कारपोरेशन लि० बस्ती द्वारा कराया जा रहा है। भवन निर्माण के शिलान्यास के उपरान्त वर्तमान में बाउण्ड्रीवाल का कार्य किया जा रहा है। उक्त भवन का निर्माण मॉडल आफिस के रूप में होना है, जिसमें आधुनिक जनसुविधा की व्यवस्था के साथ रजिस्ट्री करने आये पक्षकारों/साक्षीगण एवं कार्यालय के अभिलेखों के मुआयना करने वाले व्यक्तियों हेतु प्रतीक्षालय एवं अन्य आधुनिक जनसुविधाओं व्यवस्था रहेगी तथा शासन से नवीन भवन निर्माण हेतु बजट स्वीकृत है एवं कार्यदायी संस्था को प्रथम किस्त भी अन्तरित कर दी गयी है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी संस्था यूपीसिडको को निर्देश दिया गया कि उक्त भवन को जल्द से जल्द बना कर सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर किया जाये, जिससे कि उप निबन्धक कार्यालय धनघटा को संचालित किया जाये। निर्माण कार्य में मटेरियल की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए।