बिना आशय हत्या करने के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त

0

बिना आशय हत्या करने के आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त 

संत कबीर नगर । बिना आशय हत्या करने के एक आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र एडीजे व विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय की कोर्ट ने सुनवाई के पश्चात निरस्त कर दिया । आरोपी प्रदीप पर पांच अन्य आरोपियों के साथ मिलकर मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करके बिना आशय हत्या करने का आरोप लगाया गया है ।

विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी एक्ट आशीष प्रसाद पांडेय ने बताया कि मामला जिले के बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम सिंहटीकर का है । प्रकरण में मृतक के पुत्र राजित पुत्र बुझारत ने अभियोग पंजीकृत कराया है । उसका आरोप है कि दिनांक 19 अगस्त 2024 को समय आठ बजे भतीजा अमरनाथ बाइक से बाजार जा रहा था । गांव के मन्नू व प्रदीप बाइक रोक कर गाली देने लगे । इतने में पिता बुझारत आ गए । उनके मना करने पर उनको मारे पीटे । किसी तरह से पिता जी घर आए तो अभिमन्यु पुत्र कोमल प्रसाद , प्रदीप पुत्र राजाराम , इन्द्रेश , मिथलेश पुत्रगण तूफानी , विशाल पुत्र खदेरू व अजय पुत्र जय प्रकाश दरवाजे पर चढ़कर मेरे पिता को मारने लगे । प्रदीप ने पैर से पिता को मारा और वह गिर पड़े । जिससे गम्भीर चोट आ गई । परिवार वाले उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए । उपचार के दौरान पिता की मृत्यु हो गई । वादी के प्रार्थना पत्र पर आरोपियों के विरुद्ध बलबा व बिना आशय हत्या करने का अभियोग पंजीकृत हुआ । आरोपी प्रदीप के जमानत प्रार्थना पत्र का विशेष लोक अभियोजक एससीएसटी आशीष प्रसाद पांडेय ने विरोध किया । एडीजे एवं विशेष न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट भूपेन्द्र राय की कोर्ट ने आरोपी का जमानत प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...