वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों, मेहनत और सफलता का प्रतीक है – डाक्टर आलोक कुमार मिश्र

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों, मेहनत और सफलता का प्रतीक है – डाक्टर आलोक कुमार मिश्र
मेंहदावल, संतकबीर नगर। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शिक्षकों और छात्रों के सामूहिक प्रयासों, मेहनत और सफलता का प्रतीक है। इस अवसर पर हम अपनी संस्कृति, कला और ज्ञान को साझा करते हैं। बृहस्पतिवार की देर सायं यह बातें बतौर मुख्य अतिथि ज्वाइंट सेक्रेटरी आल इंडिया यूनिवर्सिटी डाक्टर आलोक कुमार मिश्र ने प्रेमा एजुकेशनल एकेडमी वार्षिकोत्सव में बच्चों, अभिभावकों से कहा।
वार्षिकोत्सव की शुरुआत में मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय विधायक अनिल कुमार त्रिपाठी, प्रबंधक चंद्रशेखर पांडेय ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, सीता स्वयंवर में धनुष यज्ञ और परशुराम लक्ष्मण संवाद, द्रौपदी चीर हरण, लकड़ी की काठी, राजस्थानी लोकगीत, शिव द्वारा माता काली के क्रोध खत्म करने का मंचन, कृष्ण का गोपियों के साथ रासलीला, फनी गर्ल्स डांस आदि की बेहतरीन प्रस्तुति कर उपस्थित लोगों को मुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों की वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी व मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास हो रहा है। प्रोजेक्ट सहित अन्य उपकरण के माध्यम से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे इन बच्चों में तेजी से सुधार हो रहा है। बच्चे जब किसी चीज को देख एवं सुनकर पढ़ते हैं तो उसका रिजल्ट अलग ही होता है। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक अंजना पांडेय, सर्वेश सिंह, कौशलेंद्र सिंह दीपू, भूपेन्द्र त्रिपाठी, डाक्टर धीरेंद्र कुमार पांडेय, विनोद कुमार पांडेय, विनय मल्ल, संदीप त्रिपाठी, सर्वेश कुमार समेत कई मौजूद रहे।