बस्ती- दो बाइकों की टक्कर में एक गंभीर तो दूसरे को लगी हल्की चोट

बस्ती- दो बाइकों की टक्कर में एक गंभीर तो दूसरे को लगी हल्की चोट !!
बस्ती– वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती डुमरियागंज मार्ग के रमवापुर के पास दो बाइको में आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोतीचन्द द्वारा गंभीर रूप से घायल को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय बस्ती भिजवाया गया।
बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी बनवारी व आकाश सिंह तथा हरैया थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी शिव शंकर पुत्र रामजियावन जो आपस में आमने सामने से टकरा गये। जिसमें शिवशंकर को काफी गम्भीर चोटे आई। जिन्हें एम्बुलेस की मदद से जिला अस्पताल बस्ती भेजवाया गया हैं। वहीं बनवारी व आकाश सिंह को हल्की चोटे आने के कारण स्वयं अपने वाहन से घर चले गये।