नगर निकाय उप निर्वाचन के लिए जारी की गयी अधिसूचना !

नगर निकाय उप निर्वाचन के लिए जारी की गयी अधिसूचना !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव
बहराइच 27 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मोनिका रानी द्वारा द्वारा जनपद बहराइच अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रिक्त अनारक्षित 13-कानूनगोपुरा उत्तरी के सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।
जिला डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि 28 नवम्बर से 03 दिसम्बर 2024 तक पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक, नाम निर्देश पत्रों की संवीक्षा 04 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि 06 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक एवं इसी दिन अपरान्ह 03ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक प्रतीक आवंटन का कार्य किया जायेगा। जबकि 17 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक मतदान तथा 19 दिसम्बर 2024 को प्रातः 08ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक मतो की गणना की जायेगी।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी अधिसूचना के अधीन आर.ओ. द्वारा अपने स्तर से 28 नवम्बर 2024 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जायेगी। सदस्य पद के नामांकन पत्र प्राप्त करने, नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन एवं मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा तहसील सदर में निर्धारित स्थल (न्यायालय तहसीलदार सदर, बहराइच) पर की जायेगी।
नगर निकाय उप निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये आर.ओ. व ए.आर.ओ
बहराइच 27 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्टेªट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) मोनिका रानी द्वारा द्वारा जनपद बहराइच अन्तर्गत नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रिक्त अनारक्षित 13-कानूनगोपुरा उत्तरी के सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियो की तैनाती की गयी है।डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी फखरपुर अजय प्रताप सिंह को रिटर्निंग अधिकारी तथा सहा.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड-1 पलट नरायन झा व सहा.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच नेम सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सह.) संजीव कुमार तिवारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी हुज़ूरुपर विमल कुमार सिंह को क्रमशः रिज़र्व रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नामित किया गया है।
उप निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी
बहराइच 27 नवम्बर। नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत रिक्त अनारक्षित 13-कानूनगोपुरा उत्तरी के सदस्य पद के उप निर्वाचन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के लिए डीडीओ को प्रभारी व बीएसए, डीपीआरओ व जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी, परिवहन व्यावस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व एआरटीओ प्रर्वतन व डीएसओ को सहा.प्र., कानून व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्रभारी व एसडीएम सदर को सहा.प्र., यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु एस.टी.ओ. को प्रभारी व अधीनस्थ कर्मचारियों को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी प्रकार उप निर्वाचन में मतपत्र/डाक मतपत्र व्यवस्था के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी को प्रभारी व सहायक चकबन्दी अधिकारी राजेश सोनी, दीपेन्द्र कुमार व गया प्रसाद को सहा.प्र., मतदान/मतगणना किट/मतपेटी व्यवस्था के लिए जिला कृषि अधिकारी को प्रभारी व उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी बहराइच को सहा.प्र., निर्वाचक नामावली के लिए एसडीएम को प्रभारी व तहसीलदार को सहा.प्र., वीडियोग्राफी के लिए उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी व विभागीय स्टाफ को सहा.प्र. तथा निर्वाचन प्रबन्धकीय व्यवस्था के लिए ई.ओ. न.पा.परि. बहराइच को प्रभारी व न.पा.परि. के सहा.अभि. देवेन्द्र धीमान व अवर अभि. प्रदीप कुमार शुक्ला को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।