एड्स से बचाव को छात्रों को किया गया जागरुक !
एड्स से बचाव को छात्रों को किया गया जागरुक !
संतकबीर नगर – मगहर! अल्हाज मुंशीदार फातिमा किसान इंटर कालेज गड़सरपार में सोमवार को प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद खान के सानिध्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं को एड्स की बीमारी के प्रति जागरक किया गया। सघन जागरूकता अभियान “चार की बात” के तहत छात्रों को जरूरी व अहम जानकारी विशेषज्ञों द्वारा दी गई।
संयुक्त जिला चिकित्सालय ख़लीलाबाद के आरसीटीसी काउंसलर डा. अजीतनाथ तिवारी ने बताया कि एड्स एक जानलेवा गम्भीर बीमारी है। जिसकी चपेट में आने से वह कम से कम अपने पांच लोगों की जान असमय ही चली जाती है। उन्होंने छात्रो को जागरूक करते हुये कहा कि चार बातों पर विशेष ध्यान दें। जिससे आप इस बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। इंजेक्शन लेते समय नई सिरिंज का इस्तेमाल करें। साथी के कहने पर नशा की तरफ न जायें। ब्लड की आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक से ब्लड लेते वक्त उस पर एच आई वी निगेटिव लिखा ही लें।टैटू बनवाने से बचें। ऐसा करने से आप इस बीमारी से अपने तथा अपनों को बचा सकते हैं। इस अवसर पर सौरभ कुमार, मनोज कुमार, सत्यवती दूबे, रेणु देवी, बिन्दा देवी, रामसजीवन आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
