जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी पी.सी.एस. परीक्षा

0

जनपद के 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी पी.सी.एस. परीक्षा

22 दिसम्बर 2024 को 02 पालियों में आयोजित होगी परीक्षा

ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच
आज का भारत लाइव

 

जनपद 19 नवम्बर। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, सुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने बताया कि 22 दिसम्बर को 02 पालियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा हेतु प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वान्ह 09ः30 बजे से अपरान्ह 11ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 02ः30 बजे से 04ः30 बजे तक सम्पन्न होगी।
डीएम ने बताया कि परीक्षा हेतु राजकीय इण्टर कालेज व राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर, राजकीय पॉलीटेक्निक आसाम चौराहा, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक रिसिया, राजकीय पॉलीटेक्निक मोहम्मदपुर, महाराजा सुहेलदेव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, आज़ाद इण्टर कालेज, वैद्य भगवानदीन मिश्र गांधी इण्टर कालेज, महाराज सिंह इण्टर कालेज बहराइच, हुकुम सिंह इण्टर कालेज कैसरगंज, चौधरी सियाराम इण्टर कालेज फखरपुर, महिला महाविद्यालय व स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नाकोत्तर महाविद्यालय बहराइच (ब्लाक ए व बी), ठाकुर भगौती सिंह इण्टर कालेज जरवल रोड व श्रीरामकुमार भानीरामका इण्टर कालेज चिलवरिया को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
डीएम ने सभी सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों के बैठने, परीक्षा केंद्र के भवन/बाउण्ड्री वाल/पेयजल/शौचालय इत्यादि की स्थिति की आंकलन कर लें। परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान फर्नीचर एवं विद्युत उपकरणों (बिजली, पंखा, जनरेटर) आदि की स्थिति के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर क्रियाशील सीसीटीवी सिस्टम अनिवार्य रूप से हो। यदि कोई कमी पायी जाती है है तो परीक्षा केन्द्र के केन्द्र व्यवस्थापक निर्देशित भी कर दिया जाय।
जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया कि परीक्षा हेतु जनपद में सह केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्तरीक्षकों का एक पैनल बनाया जाय जिसमें आयोग द्वारा चयनित प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर उप प्रधानाचार्य/वरिष्ठ एवं परीक्षा कार्य में अनुभवी शिक्षक को सह केन्द्र व्यवस्थापक तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक स्वयं के विद्यालय के तथा 50 प्रतिशत अन्तरीक्षक बाह्य परीक्षा केन्द्र के तैनात किये जायें। इसके साथ ही अन्तरीक्षकों की एक आरक्षित सूची भी बनायी जायेगी जो आकस्मिकता के कारण किसी अन्तरीक्षक के उपलब्ध न होने पर तैनात किया जा सके।
बैठक के दौरान केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया कि राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 हेतु जारी दिशा-निर्देशों का भलि-भांति अध्ययन कर शासन की मंशानुसार सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। डीएम ने बताया कि परीक्षा की अवधि में भ्रामक खबरों पर अंकुश लगाये जाने के लिए सोशल मीडिया पर भी सर्तक निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्र के अन्दर कोई भी पेपर, पेन्सिल बाक्स, कलकूलेटर, सनग्लास, वायलेट, कैप, ज्वैलरी, खाद्य सामग्री, मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाभी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थबैण्ड सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार मौर्या, कैसरगंज आलोक प्रसाद आईएएस, महसी अखिलेश कुमार सिंह, नानपारा अश्वनी पाण्डेय, पयागपुर दिनेश कुमार, मोतीपुर संजय कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...