न्याय न मिलने पर पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार

*न्याय न मिलने पर पीड़ितों ने लगाई एसपी से गुहार*
*बखिरा*, संत कबीर नगर आज 18 नवंबर 2024 को रामवृक्ष पटेल (प्रदेश महासचिव ) किसान मंच अपना दल ,ने संत कबीर नगर एसपी को अपना दल के लेटर पैड पर एक ज्ञापन दिया, ज्ञापन में राम बृक्ष पटेल गांव सांगठ गाँव के निवासी है। जो बखिरा थाना अंतर्गत आता है ज्ञापन में रामवृक्ष पटेल ने बताया कि सांगठ गांव में लक्ष्मी की मूर्ति गांव के लोगों द्वारा स्थापित किया गया था 31अक्टूबर 2024 को लक्ष्मी की मूर्ति को देखने रामवृक्ष पटेल के भाई के बच्चे गांव में गए और गांव के विपक्षी राधेश्याम पुत्र रामनयन के भी बच्चे मूर्ति के पास उपस्थित थे और उन लोगों ने रामवृक्ष पटेल के भाई के लड़कों के साथ विवाद करने लगे। बाद में इसकी जानकारी रामवृक्ष पटेल के भाई की पत्नी को हुई वह विवाद समाप्त करने तथा उलाहना देने की नीयत से राधेश्याम पुत्र रामनैन के घर गई और राधेश्याम पुत्र रामनयन व मुन्नीलाल पुत्र रामनयन तथा दोनों भाइयों के बच्चों ने मिलकर राधेश्याम के भाई की पत्नी आशा देवी को लाठी डंडों लात घुसो व धारदार सरिया से मारकर घायल कर दिया ,उनके सर पर काफी चोटे आई जिससे उनका सर फट गया आवाज सुनकर आशा देवी के लड़के तथा सास- ससुर भी आशा देवी को बचाने गये और उन लोगों को को मार पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया , आशा देवी को ज्यादा चोटे आने से वह खून की उल्टीया कर रही है। अभी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत रामवृक्ष पटेल ने बखिरा थाने की, मगर बखिरा थानाध्यक्ष ने इस पर कोई कार्यवाही नही की और न ही घायलो की मेडिकल कराने को कहां, और थानाध्यक्ष ने विपक्षी पक्ष की प्राथमिकी दर्ज कर लिया । बखिरा थाना पर प्राथमिकी दर्ज न होने पर रामवृक्ष पटेल ने अपने सहयोगियो के साथ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाये और बखिरा थानाध्यक्ष के उपर एफ0 आई0 आर0 दर्ज न करने का आरोप लगाया , और थानाध्यक्ष के खिलाफ शक्त कार्यवाही करने की माग की, एस0 पी0 ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सी0 ओ0 को मामले की जांच का आदेश दिया। रामवृक्ष पटेल ने कहा कि अगर न्याय अगर न्याय नही मिला तो आगामी 21 नवंबर 2024 को अपना दल संगठन के पदाधिकारी एवं क्षेत्र की जनता एवं पीड़ित पक्ष के परिवार को लेकर एस0 पी0 साहब के कार्यालय पर आमरण अनशन – भुख हड़ताल करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष बखिरा एवं जिला प्रशासन की होगी। प्रार्थना पत्र देते समय रामवृक्ष पटेल( प्रदेश महासचिव) किसान मंच अपना दल (S), डॉ0 पी0 सी0 पटेल (प्रदेश महा सचिव चिकित्सा मंच),अमित पटेल (जिला उपाध्यक्ष), चंद्रशेखर चौधरी रामप्रीत मौर्य नरसिंह चौधरी जिला सचिव बाबूराम (जिला उपाध्यक्ष), अमित कुमार चौधरी (ग्राम प्रधान) डा0 बाबूलाल कनौजिया (पूर्व जिला अध्यक्ष – अपना दल) *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*