ईमानदारी की मिशाल बना ई- रिक्शा चालक, छूटी मोबाईल लौटाई

ईमानदारी की मिशाल बना ई- रिक्शा चालक, छूटी मोबाईल लौटाई
संतकबीरनगर। खलीलाबाद के बरदहिया बाजार निवासी ई- रिक्शा चालक नसीरुद्दीन अंसारी ईमानदारी की मिशाल पेश की है। जिसकी चर्चा जिले में हो रही है। जिन्होंने यात्री रुद्र प्रताप की यात्रा के दौरान नई मोबाईल एनड्राईड छूट गई थी। जिसे संतकबीरनगर के टीएसआई परमहंस के जरिये मोबाईल मालिक तक पहुंचा कर ईमानदारी की मिशाल पेश है। जिसकी चर्चा सोशल मीडिया के साथ ही संतकबीरनगर जिले के हर चौराहे और गलियों में हो रही है।