रैपिड पुलिस फोर्स व मटेरा पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया रूट मार्च

*_रैपिड पुलिस फोर्स व मटेरा पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में किया रूट मार्च_*
*_ब्यूरो दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच मटेरा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों व कस्बों में क्षेत्राधिकारी नानपारा की मौजूदगी में थाना प्रभारी मटेरा मदनलाल के नेतृत्व में मटेरा पुलिस व रैपिड पुलिस फोर्स ने एक साथ कई संवेदनशील ग्राम पंचायत में रूट मार्च कर कानून व्यवस्था बनाए रखने की चेतावनी दी थाना प्रभारी मटेरा मदनलाल ने बताया की कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले दंगाइयों व अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा। किसी प्रकार की अराजकता फैलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें कानून को अपने हाथ में ना ले दंगाइयों को खड़ी निर्देश देते हुए बताया कि कानून को अपने हाथों में ना ले किसी प्रकार की घटना की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।