जंगली जीव के हमले में किशोरी घायल, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

*जंगली जीव के हमले में किशोरी घायल, सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर_*
*_रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
बहराइच, जिले के ग्राम पंचायत बहोरिकपुर गांव निवासी किशोरी पर जंगली जीव ने हमला कर दिया। किशोरी को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिवार के लोग भेड़िया का हमला बता रहे हैं।
बहराइच वन प्रभाग के सदर रेंज के हरदी थाना क्षेत्र के बहोरिकपुर ग्राम पंचायत के मजरा डोड़वा गांव निवासी सरोजनी (13) नंदकिशोर मंगलवार रात को घर से समान लेने के लिए निकली। तभी एक जंगली जीव ने हमला कर दिया। पहले पैर फिर हाथ में नोचा। परिवार के लोगों ने शोर मचाते हुए किशोरी को छुड़ाया। इसके बाद सीएचसी में भर्ती कराया गया। किशोरी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
जिला अस्पताल में किशोरी का इलाज चल रहा है। किशोरी के माता पिता का कहना है कि भेड़िया ने हमला किया है। इस मामले में डीएफओ अजीत प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी वन्यजीव ने हमला नहीं किया है। गिरकर किशोरी को चोट लगी है।