जज कॉलोनी बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि का प्रभावित किसानों से बनी सहमति।

जज कॉलोनी बनाने के लिए 50 एकड़ भूमि का प्रभावित किसानों से बनी सहमति।
संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जनपद संतकबीर नगर मे न्यायिक अधिकारियों/कर्मचारियों के आवास हेतु चिन्हित ग्राम बनकटिया व मदराडीह की प्रभावित भूमि को शासनादेश दिनांक 19-3-2015 में दी गई व्यवस्था के अनुसार क्रय करने हेतु जिलास्तरीय दर निर्धारण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रभावित ग्रामों के भू-स्वामी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय दर निर्धारण समिति में ग्राम बनकटिया में स्थित कुल 10.25 हेक्टेयर एवं ग्राम मदरा डीह में 9.5 हेक्टेयर कुल 19.75 हेक्टेयर के क्रय के लिए शासनादेश के अनुसार निर्धारित दर पर सहमति बनी।
उक्त सहमति से उच्च स्तर से अनुमोदन कराने के उपरांत बैनामे के आधार पर भूमि क्रय करने की कार्रवाई नवंबर माह के अंत तक शुरू कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा भूमि तथा उसकी परिसंपत्तियों से संबंधित समस्त सूचनाओं के संकलन के लिए क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों को शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है!