भूमि विवाद में चार सगे भाईयो पर केस
भूमि विवाद में चार सगे भाईयो पर केस !!

मगहर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी के निकट रसूलपुर रोड पर स्थित भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट हुई और लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घटना की स्थलीय जांच सीओ सदर ने बुधवार को की। कोतवाली पुलिस घटना की तहरीर के आधार पर चार सगे भाईयो पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई।
मगहर पुलिस चौकी के रसूलपुर रोड पर मंगलवार को भूमि विवाद में जमकर मारपीट हुई थी। इस घटना को लेकर बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीत चौहान ने स्थलीय निरीक्षण किया और आस-पास के लोगो से पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी ली। वहीं कोतवाली पुलिस ने तसलीम अंसारी की तहरीर पर सेमरा निवासी अद्या प्रसाद चौरसिया, रामकरन चौरसिया, धर्मेन्द्र चौरसिया और रविन्द्र चौरसिया पुत्रगण बाबू लाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई।
