दीनबंधु महाविद्यालय में मिस्टर एवं मिश फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन!!
दीनबंधु महाविद्यालय में मिस्टर एवं मिश फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन!!

मिश फ्रेशर रिया कुमारी तो मिस्टर फ्रेशर बने सदानंद!!
ताज पहनाकर प्रबंधक ने किया सम्मानित!!
बस्ती– दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ में मंगलवार को बीए एवं बीएससी प्रथम वर्ष के छात्राओं के मध्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें रिया कुमारी मिश फ्रेशर तो सदानन्द मिस्टर फ्रेशर चुने गये। पूर्व के मिश प्रेशर व मिस्टर फ्रेशर द्वारा ताज पहना कर सम्मानित किया गया हैं
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक हरिशंकर चौधरी तथा उप प्रबंधक रविशंकर चौधरी द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। फ्रेशर पार्टी में महाविद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं द्वारा सामान्य ज्ञान, भारतीय पहनावा, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, कला विज्ञान, भाषण, नाटक सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयाेजन कर हुआ। फ्रेशर पार्टी के निर्णायक जज की भूमिका में सतीश गुप्ता, अभिषेक वर्मा एवं शीला कन्नौजिया द्वारा मिस्टर एवं मिश फ्रेशर का चयन किया गया। जिसमें मिस्टर फ्रेशर बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र सदानंद एवं बीए प्रथम बर्ष की छात्रा रिया कुमारी मिस फ्रेशर चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार चौहान एवं दानिश खान द्वारा किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक हरिशंकर चौधरी, उप प्रबंधक रविशंकर चौधरी, हरीश चौधरी, जयप्रकाश, दिवाकर वर्मा, रामेश्वर, राकेश पाण्डेय, संदीप त्रिपाठी, दिवाकर वर्मा, अभिषेक वर्मा, गिरजेश पाण्डेय, राम ईश्वर, संजय गुप्ता, शीला कन्नौजिया, पीसी चौधरी, अरविन्द चौधरी सहित छात्र-छात्राएं एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
