68 वीं प्रादेशीय विद्यालय कुश्ती में साक्षी प्रथम तो अनुज रहे तृतीय!!

68 वीं प्रादेशीय विद्यालय कुश्ती में साक्षी प्रथम तो अनुज रहे तृतीय!!
संत कबीर नगर-मगहर I संतकबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर की छात्रा ने प्रथम तो छात्र अनुज पासवान ने तृतीय स्थान पाया है l जिन्होने 68 वीं प्रदेशीय विद्यालय कुश्ती में यह सम्मान पाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए जिले का परचम लहराया है। प्रथम स्थान पर रही साक्षी अब प्रदेश की टीम से खेलती नजर आयेगी। इनकी सफलता पर गुरुजनो ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. राकेश सिंह ने बताया कि 29 से सितम्बर से तीन अक्टूबर के बीच रिजनल स्टेडियम गोरखपुर में 75 जनपदों व 18 मण्डलो की टीम ने हिस्सा लिया था। इसमें विद्यालय की छात्रा धनघटा के दुधरा कला निवासी साक्षी पाल ने 50 केजी वर्ग में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया। जो प्रदेश की टीम से खेल कर नेशनल स्तर पर खेलते दिखेगी। इसी तरह विद्यालय के ही छात्र सियबरा हरदी निवासी अनुज पासवान ने 65 केजी वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिसे सेमीफाइनल में चोट लग गई थी। इसके बाद भी उसने खेलना जारी रखा और तीसरा स्थान पाकर जिले का नाम रोशन किया। विद्यालय के छात्रों के इस प्रदर्शन व कामयाबी पर प्रबन्धक महंत विचार दास, महेन्द्र यादव, मुकेश यादव, अनिल वर्मा, गौरव प्रताप यादव, विरेन्द्र यादव, प्रमोद गुप्ता, राम कुमार मौर्या, बृजलाल, आशुतोष सिंह, निसार खान, सम्पूर्णानंद त्रिपाठी, वेद प्रकाश, संतोष कुमार, बगीश पाण्डेय, जितेन्द्र भारती, सिद्धराज, नागेन्द्र कुमार, परमानंद यादव आदि ने बधाई दी है।