हाईमास्ट ना जलने से बढ़ी लोगों की परेशानी

हाईमास्ट ना जलने से बढ़ी लोगों की परेशानी!!
संत कबीर नगर- मगहर। नगर पंचायत मगहर के गांधी आश्रम चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाईट के खराब होने से चौराहे पर अंधेरा छाया रहता है। जिससे रात को आने जाने वाले राहगीरों को कठिनाई हो रही है।नगरवासियों ने दशहरा, दिपावली के पर्व से पहले हाईमास्ट की लाईट को ठीक करने की नगर प्रशासन से मांग की है।
संत कबीर की महा परिनिर्वाण स्थली और मगहर रेलवे स्टेशन के निकट गांधी आश्रम चौराहे पर वर्ष 2020/21 में हाईमास्ट लाईट लगाई गई थी। जिससे चौराहे से स्टेशन और कबीर चौरा मुख्य प्रवेश द्वार तक उजाला रहता था। रात में आने जाने वाले पर्यटक, राहगीर बिना किसी डर व भय के आते जाते थे।हाईमास्ट लाईट लगभग एक माह से खराब पड़ी है। जिसके कारण चौराहे के आस पास रात को अंधेरा हो जाता है। गौरव निषाद, राम किशुन, नागेन्द्र सहित तमाम जागरूक लोगो ने बताया कि दशहरा व दिपावली में मूर्ति विसर्जन का जुलूस आता है ऐसे में चौराहे पर लाइट खराब होने से खतरा हो सकता है। कार्यालय के लिपिक सजंय दूबे ने बताया कि हाईमास्ट लाइट को वर्ष 2021में लगाया गया था। इसकी गारंटी अवधि पांच साल की है। इसलिए इस लाईट को लगाने वाली कार्यदाई संस्था ही खराब पड़ी लाइट की मरम्मत करेगी। जिसके कर्मचारी पन्द्रह दिन पूर्व लाईट का सर्वे कर चुके हैं। ई.ओ.वैभव सिंह ने बताया कि गांधी आश्रम चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाईट अभी गारंटी अवधि में है। उसे कम्पनी शीघ्र ही मरम्मत करेगी। अगर दशहरा से पहले ठीक नहीं हुआ तो चौराहे पर रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करा दी जाएगी।