आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से मगहर – कसरवल मार्ग हुआ बाधित

*आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से मगहर – कसरवल मार्ग हुआ बाधित*!
मगहर– नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से मगहर कसरवल मार्ग पर नदी का पानी सड़क के ऊपर बह रहा है , जिसके कारण पैदल यात्री राहगीरों व वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जो दर्जनों गांवों को जनपद से जोड़ने वाला काफी व्यस्त सड़क है इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ो दोपहिया चार पहिया वाहनों के साथ-साथ भारी तादाद में पैदल यात्रा करते हैं जो प्रत्येक वर्ष बरसात में आमी नदी का पानी मगहर कसरवल मार्ग पर बढ़ाने के कारण आवागमन बाधित हो जाता है जिसकी जानकारी के अभाव में लोग भटकने को मजबूर हो जाते हैं