विद्युत विभाग द्वारा प्रेषित आवश्यक सूचना –

विद्युत विभाग द्वारा प्रेषित आवश्यक सूचना –
अधिशासी अभियंता विद्युत ने सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि 33 के०वी० कोर्ट फीडर से 33 के0वी0 इण्डस्ट्रीयल फीडर को आकस्मिक स्थिति में जोड़ने हेतु एक इण्टरमीडिएट केबल डाली गयी है, जिसको चार्ज करने हेतु दिनांक 07 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को 33 केवी० कोर्ट फीडर का शटडाउन समय सुबह 08:00 बजे से शाम 10:00 बजे तक तथा ओसवाल फीडर का शट-डाउन दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे सायं तक रहेगा, जिसके कारण सरौली, 11 के०वी० इण्डस्ट्रीयल फीडर, पठान टोला, अन्सार टोला, कलेक्ट्रेट, बाईपास, बरईटोला, मोहिउद्दीनपुर, मगहर, उतरावल, बधौली के आसपास के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।