गॉव के कुएं में मिला युवक का शव!!
गॉव के कुएं में मिला युवक का शव!!
बस्ती-28 वर्षीय युवक का शव कुएं में मिलने से गॉव में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर बाद पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गये। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने शव को कुएं से निकलवाया और पीएम लिए भेज दिया।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के भरौली बाबू गांव निवासी मनी तिवारी पुत्र शिवप्रसाद तिवारी 28 वर्ष का शव गांव के ही कुएं में पाया गया। लोगों का कहना है कि कुएं के अगल-बगल कुछ लोग कभी कभार ही जाते व बैठते थे। हो सकता है कुएं में गिर गया हो। जिसकी जानकारी तत्काल किसी को नहीं हो पाई और पानी में डूब कर उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष वाल्टरगंज मोतीचंद ने बताया कि शव को कब्जे में ले लेकर पीएम हेतु भेंज दिया गया हैं।
