बैठक के बाद रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन!!
बैठक के बाद रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन!!
बस्ती – विकास खंड साऊंघाट के ग्राम रोजगार सेवकों ने अपनी विभिन्न मॉगों को लेकर ब्लाँक सभागार में एक आवश्यक बैंठक किया गया। बैंठक में किसान डिग्री कालेज बस्ती के प्रांगढ़ से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए डीएम कार्यालय पहुँचना हैं। जहाँ पर डीएम साहब को ज्ञापन देने जाने हेतु चार अक्टूबर को सामूहिक अवकाश देने की माँग बीडीओं से रोजगार सेवकों ने किया हैं। इसके साथ ही बीडीओं के गैर मौजूदगी में लेखाकार सुनील कुमार शर्मा को ज्ञापन भी दिया हैं।
इस अवसर पर अमित किशोर यादव, ज्योति गिरी, ऋतुराज चौधरी, अर्चना मौर्या, मस्तराम, सर्वजीत, श्वेता, नरेन्द्र कुमार, अमरनाथ, सावित्री यादव, अन्नू कुमारी, सोनमती चौधरी, कुशलावती सहित सभी रोज़गार सेवक मौजूद रहें।
