भारी बारिश से शहर से लेकर गांव तक की सड़के जलमग्न, फसलों को हुआ नुकसान

भारी बारिश से शहर से लेकर गांव तक की सड़के जलमग्न, फसलों को हुआ नुकसान
बरसात से जनजीवन भी अस्त व्यस्त
संत कबीर नगर :लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क जलमग्न हो गई है, जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं, दिन भर हो रही रुक-रुक के बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, धान की फसल को भी काफी नुकसान हो गया है, कई सरकारी कार्यालय में बारिश का पानी जमा हो गया है, खलीलाबाद शहर का मुख्य मार्ग जलमग्न है, इससे दुकानों/ प्रतिष्ठानों के अंदर बारिश का पानी जाने से सामानों को काफी नुकसान हुआ,वही कई घरों में बारिश का पानी जाने से घर का सामान नुकसान हुआ है, खेतों में डाले गए सब्जियों के बीज भी अधिकतर खराब हो गए हैं, संयुक्त जिला अस्पताल परिसर तथा खलीलाबाद- मेहदावल मार्ग के पटरियो के किनारे जगह-जगह जमा हुए पानी से राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें हुई,
गत दिवस मौसम में बदलाव के बाद शुक्रवार और शनिवार को बिजली चमकने के साथ हुई भारी वर्षा से चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है, लगातार बरसात से जहां ताल-तलैया तालाब भरे नजर आ रहे हैं,तो वही धान की तैयार फसल को अब काफी नुकसान होता दिखाई दे रहा है, पहले रोपे गए धान के बीज अब फसल बनकर तैयार हो गए हैं जिन पौधों में धान की बालियां फुट चुकी हैं अब इस बरसात से उनका नुकसान होना तय है, क्योंकि कई स्थानों पर तैयार धान की फसल बरसात एवं हवा के कारण जमीन पर गिर गए हैं
दैनिक मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट
लगातार बरसात ने दैनिक मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी का भी संकट उत्पन्न कर दिया है, इन मजदूरों को दो दिन रोजगार नहीं मिला क्योंकि बारिश लगातार जारी रही अभी भी आसमान में काली घटाएं देखकर बारिश रुकने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही, हालांकि शनिवार को दोपहर बाद बारिश बंद हो गई है,फिर भी मौसम विभाग के अनुसार बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं