दुकानदारों ने मिल कर अनाथ बच्चों को कराया भोजन

दुकानदारों ने मिल कर अनाथ बच्चों को कराया भोजन
संत कबीर नगर: इंडस्ट्रियल एरिया खलीलाबाद में संत कबीर आश्रम मगहर में रहने वाले गरीब व असहाय बच्चो को भोजन कराया गया । बच्चो के साथ कार्यक्रम में संत कबीर आश्रम मगहर के महंत विचार दास प्रबंधक कबीर मठ मगहर और उनके सहयोगी राजेंद्र साहब, सच्चिदानंद , डा. फ़ूलदेव यादव(बाल आश्रम अधीक्षक) तथा श्री मती कुसुम देवी आदि लोग मौजूद रहे। बच्चो को भोजन कराने में अपना सहयोग प्रमुख रूप से सुभाष मौर्य , संतोष मौर्य बाल आश्रम के कर्मचारियों ने अपना सहयोग किया।