बैंक का बकाया और ब्याज ना अदा करने पर बकायादार की जमीन को प्रशासन ने किया जब्त

बैंक का बकाया और ब्याज ना अदा करने पर बकायादार की जमीन को प्रशासन ने किया जब्त
संत कबीर नगर उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दूबे ने बताया है की इस माह में केवल व्यापार कर से ही दो करोड़ से अधिक आरसी का लक्ष्य तहसील खलीलाबाद के लिए निर्धारित किया गया है। नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जा कर वसूली का कार्य अभियान चला कर प्राथमिकता पर करें। समस्त अमीन को अपने-अपने क्षेत्र की व्यापार कर के आरसी की वसूली के लिए कठोर निर्देश जारी किए गए है।
नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी द्वारा बकायादार विजयपाल सिंह (मृतक) पुत्र धनई, ग्राम -गजपुर के वारिसान अमरेश सिंह, आनंद सिंह, रुद्र प्रताप सिंह एवं सत्यवान पुत्र स्व.विजयपाल सिंह शाकिन
गजपुर की जमीन (रक्बा 1.4970 हे.) को पंजाब नेशनल बैंक खलीलाबाद से रुपया 1151578/-00 और ब्याज के बकाया को जमा करने में असफल रहने के कारण कारण जब्त कर ली गई है।