गोरखपुर - सड़क व नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से भाजपा नेता राजू पाण्डेय ने किया आग्रह ।
Oplus_16908288
सहजनवां के विकास को रफ्तार देने की पहल।
सड़क व नाली निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से भाजपा नेता राजू पाण्डेय का आग्रह ।
गोरखपुर।
सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद हुई है। भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर के मंडल उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत राजू पाण्डेय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विकास खंड पाली अंतर्गत ग्राम डोहिरिया कला व सिवां क्षेत्र में लंबित सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों को शीघ्र स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
पत्र के माध्यम से राजू पाण्डेय ने अवगत कराया कि सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में आधारभूत सुविधाओं का अभाव बना हुआ है। विशेष रूप से डोहिरिया खुर्द में आशा पब्लिक स्कूल से लेकर काली मंदिर तक संपर्क मार्ग, सिवां क्षेत्र में डोहिरिया खुर्द पुल से मुख्य सड़क तक तथा बेलहर मुख्य मार्ग से बाबूलाल सिंह विद्यालय के पास पीडब्ल्यूडी सड़क तक की सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है। इन मार्गों पर नाली निर्माण न होने से बरसात के दिनों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है।
भाजपा नेता ने पत्र में उल्लेख किया कि इन मार्गों का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है और इससे न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन विकास कार्यों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए।
राजू पाण्डेय ने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार जनहित के मुद्दों पर हमेशा संवेदनशील रही है और सहजनवां क्षेत्र की जनता को भी इसका लाभ अवश्य मिलेगा। क्षेत्रवासियों को अब शासन से सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।
