बहराइच– ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 2 घायल,1 महिला की मौत।
ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर दो घायल एक महिला की मौत।
जटेसर तिराहे पर सामने से ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर।
महिला की मौत, बच्चा समेत बाइक सवार सहित दो घायल।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच ।
थाना रिसिया के जटेसर तिराहे आसाम रोड हाइवे पर मुड़ रहे बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई ,और एक दो वर्ष के बच्चे सहित बाइक सवार समेत दो घायल हो गए है ।
आसाम रोड हाइवे पर थाना रिसिया क्षेत्र के जटेसर तिराहे पर बहराइच की ओर से आ रहे राजेश पुत्र स्वामी नाथ उम्र 33 वर्ष निवासी हुसैन पुर मृदंगी के साथ बाइक पर उनकी पत्नी आशा सरोज 30 वर्ष अपने 2 वर्षीय बेटे अंकित सहित सवार थे। जटेसर तिराहे पर शाम 4 बजे के करीब रिसिया की ओर मुड़ते समय नानपारा की तरफ से आ रहे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिस कारण घटना स्थल पर आशा सरोज की मौत हो गई, तथा पिता और पुत्र घायल हो गए, जिन्हें सी एच सी पर इलाज हेतु भर्ती किया गया। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांण्ये ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है ।
