संत कबीर नगर- पुजारी को मारने पीटने वालो पर जबरिया सुलह कराने का आरोप ।
Oplus_16908288
पुजारी को मारने पीटने वालो पर जबरिया सुलह कराने का आरोप ।
धनघटा – सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी पर हमला करने वालो पर डरा धमका कर जबरिया सुलह करने का आरोप लगाते हुए पुजारी ने सोमवार को डीएम से गुहार लगाई। डीएम ने मामले की जांच एसडीएम धनघटा को सौंपी है। जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व शनिचरा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी सुबास सिंह महात्मा को मुठही कला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सन्तोष शर्मा, शनिचरा बाजार के प्रधान पवन समेत चार लोगों ने मारपीटकर कर घायल कर दिया। पुजारी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु तहरीर धनघटा पुलिस को सौंपा लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। पुजारी ने न्याय के लिए एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर सीओ धनघटा ने धनघटा पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस बीच 10 जनवरी को उक्त आरोपी व पुजारी को धनघटा पुलिस ने थाने पर तलब किया। लेकिन मामले में लीपापोती के अलावा थाने पर कुछ नही हुआ। इस बीच आरोपी पुजारी को लेकर एक चाय की दुकान पर गए जहां डरा धमका कर एक सुलहनामे पर दस्तखत करवा लिया। पुजारी सुबास ने डीएम को बताया कि चाय की दुकान पर आरोपियों द्वारा जबरिया सुलहनामे पर अंगूठा लगवा लिया गया। पत्र में कहा गया कि इस संबन्ध में जांच कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जाय। डीएम ने आवश्यक कार्रवाई हेतु एसडीएम धनघटा को निर्देशित किया है।
