बहराइच- चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार।
Oplus_16908288
चोरी की योजना बनाते दो शातिर चोर गिरफ्तार।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच ।
थाना रिसिया की पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए मय उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है ।पुलिस अधीक्षक बहराइच के आदेशों और अपर पुलिस अधीक्षक नगर तथा सीओ पयागपुर के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी और अनावरण के संबंध में प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय की अगुवाई में रिसिया पुलिस टीम ने चोरी की योजना बनाते हुए दो शातिर चोर इम्तियाज पुत्र शरीफ निवासी टेपरा,आलिया बुल बुल,थाना रिसिया तथा नौशाद पुत्र लल्लन निवासी टेपरा, आलिया बुल बुल,थाना रिसिया को एक अदद सबल,एक अदद सड़सी ,एक अदद पेचकस,आरी ब्लेड तथा 1750 नगदी के अलावा काली टार्च, चाभी का गुच्छा बरामद किया गया है । गिरफ्तारी देर रात को की गई है । चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव, हेड का0 देवेंद्र यादव, हेड का0 सत्येंद्र बहादुर, हेड का0 वासुदेव सहित शामिल रहे।
