संत कबीर नगर- संविधान निर्माता डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया खंडित।
Oplus_16908288
संविधान निर्माता डॉ0 भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया खंडित।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
बेलहर थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव में 7/8 जनवरी की रात अराजक तत्वों द्वारा डा० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति खंडित कर दिए जाने का मामला सामने आया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया और देखते ही देखते भीड़ एकत्र हो गई।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार, तथा सी0ओ0 सर्व दवन सिंह के समझाने-बुझाने और मूर्ति लगवाने के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले 26 नवंबर को थाना क्षेत्र के मनैतापुर में भी मूर्ति खंडित करके झाड़ियों में फेंक दी गई थी।
जिसके संदर्भ में 27 नंबर 2025 को अज्ञात लोगों के खिलाफ बेलहर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । आज तक बेलहर थाना क्षेत्र के मनैतापुर मे खंडित मूर्ति की अराजक तत्वों को पुलिस नही पता लगा पाई , इस पर भी ग्रामीणों में तरह-तरह के चर्चाएं उठ रही हैं। बेलहर थाना क्षेत्र के कुशहरा गांव निवासी राम सरन पुत्र बरसाती ने दी गई तहरीर मे लिखा है कि ग्रामीणों के सहयोग से सड़क के किनारे सात वर्ष पूर्व लगाई गई डा० भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति को रात मे अज्ञात लोगों द्वारा खंडित कर दिया गया। इससे गांव का माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।ऐसे अराजक तत्वों को चिन्हित करने की मांग की गई है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि “अराजक तत्व किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे। घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।घटना से गांव में आक्रोश व तनाव का माहौल बना हुआ है। इस दौरान पूर्व प्रधान कुशहरा पुल्लुर प्रसाद,बसपा जिलाअध्यक्ष झिनकन प्रसाद ,बसपा नेता राजेन्द्र प्रसाद आजाद, मोतीलाल गौतम, सोनू गौताम,श्यामू भारती,दिलजान भारती, अरविंद भारती ,हीरा लाल भारती, राकेश कुमार, बबलू गौतम,पंकज गौतम, अजय कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, राजू कुमार, रामसेवक भारती,अमरेश चौधरी,भाजपा मंण्डल अध्यक्ष लालबहादुर चौहान, लक्ष्मण कनौजिया विजय कुमार, जितेंद्र कुमार भारती,आदि लोग मौजूद रहे।
