बैंक के चपरासी पर 2.10 लाख के गमन का ग्रामीण ने लगाया आरोप।
Oplus_16908288
बैंक के चपरासी पर 2.10 लाख के गमन का ग्रामीण ने लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 7 जनवरी 2026 को बैंक ऑफ बड़ौदा के चपरासी पर ग्रामीण ने 2 लाख 10 हजार रुपए गमन करने का लगाया आरोप ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक को दिया प्रार्थना पत्र।
आपको बताते चले की जनपद संत कबीर नगर के ग्राम फरेंदिया निवासी सुनील शुक्ल ने बैंक ऑफ बड़ौदा यू.पी. ग्रामीण की गिठिनी शाखा के चपरासी सुनील कुमार पर 2 लाख 10 हजार रुपये गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है। सुनील शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है। पत्र के अनुसार, सुनील शुक्ल 19 दिसंबर 2025 को बैंक में 2,10,000 रुपये जमा करने गया था।
चपरासी सुनील कुमार ने पैसा गिनवा कर रख लिया और नया खाता खोलने का हवाला देकर जमा बाउचर पर हस्ताक्षर कराए, और चपरासी सुनील कुमार ने वादा किया था कि पास बुक घर पर पहुंचा देगा। गवाहों के रूप में मनोज यादव, पशुपति यादव और खुद सुनील शुक्ल मौजूद थे।6 जनवरी 2026 को बैंक जाकर जब सुनील ने पासबुक मांगी, तो नए खाते में मात्र 500 रुपये और जॉइंट खाते में 64,400 रुपये ही जमा मिले। शेष राशि गायब थी।
वहीं पीड़ित का आरोप है की मनोज यादव ने कथित तौर पर धमकी दी कि एफआईआर की तो जान से मार देंगे और पैसे भूल जाओ।
वहीं पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से पत्र देकर उन्होंने त्वरित जांच की मांग की है।
