पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्मी को पैर में लगी गोली ।
Oplus_16908288
पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्मी को पैर में लगी गोली ।
धनघटा थाना क्षेत्र के सियर गांव के निकट सोमवार को तड़के पुलिस मुठभेड़ में दुष्कर्मी के पैर में लगी गोली ।
बभनौली गांव में रविवार की शाम सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की हुई घटना ।
धनघटा- सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के सियर कला बाग में सोमवार को तड़के लगभग तीन बजे गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर दुष्कर्मी द्वारा फायर किए जाने के जबाब में पुलिस ने भी फायर किया। जिसमें दुष्कर्मी के पैर में गोली लगी। पुलिस मुठभेड़ में घायल दुष्कर्मी को एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी हैंसर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बभनौली गांव में रविवार की शाम एक युवक द्वारा सात वर्षीय बालिका घुमाने के बहाने बाइक पर बैठा कर रजनौली गांव स्थित एक बाग में लाया। सुनसान स्थल पर युवक ने जबरिया सात वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की के शोर मचाने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना लड़की के परिजनों को दिया। दूसरी तरफ घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी बाइक छोड़कर भागने में सफल रहा। गंभीर अवस्था मे परिजनों ने लड़की को लेकर सीएचसी हैंसर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी। आरोपी सत्येंद्र उर्फ शैलेन्द्र पुत्र राम दरश के खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक जेपी दुबे, क्राइम इंस्पेक्टर रामेश्वर यादव, एसआई विनोद कुमार यादव को सोमवार को तड़के लगभग 03.35 बजे सूचना मिली कि अभियुक्त ग्राम सियर कला बाग में छिपा हुआ है। पुलिस पार्टी द्वारा उक्त स्थान पर पहुंचकर अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र को पकड़ने का प्रयास किया गया। अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र द्वारा अपने को गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पार्टी को गाली देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए अबैध असलहे से फायर करने की बात कही गयी तब पुलिस पार्टी द्वारा चेतावनी देते हुए आत्म समर्पण हेतु कहा गया परन्तु अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र द्वारा आत्म समपर्ण न करते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा सतर्कता से अपना बचाव किया गया तथा आत्मसुक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया। जिसमें एक गोली अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र के दाहिन पैर के घुटने के नीचे लग गयी तथा अभियुक्त जोर जोर से चिल्लाने लगा कि गोली मत चलाईये मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूँ। पुलिस पार्टी द्वारा सावधानीपूर्वक अभियुक्त सतेन्द्र उर्फ शैलेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। उसे धारा 109(1),352,351(3) बीएनएस व 3/ 25/27 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0 657/25 धारा 137(2),65(2) बीएनएस व 5m/ 6 पाक्सो एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर जिसमें चैम्बर में एक मिस कारतूस पडा हुआ बरामद हुआ तथा बगल में एक खोखा कारतूस 12 बोर पडा मिला। अभियुक्त के पैंट के दाहिने जेब से 700 रूपये नगद बरामद हुआ।

अभियुक्त के दाहिने पैर में जहाँ पर गोली लगी थी। जिससे रक्त स्राव हो रहा था। प्रभारी निरीक्षक जेपी दुबे ने बताया कि जीवन भय को देखते हुए गमछे से बाँधा गया तथा तत्काल पुलिस फोर्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मलौली पहुँचाया गया। जहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद संयुक्त जिला चिकित्सालय संतकबीरनगर रेफर किया गया है। जहाँ पर अभियुक्त उपरोक्त का इलाज चल रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
