बहराइच- डिस्ट्रिक टैलेंट सर्च में तरुण वीर द्वितीय स्थान पर रहे !
Oplus_16908288
डिस्ट्रिक टैलेंट सर्च में तरुण वीर द्वितीय स्थान पर रहे !
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
रिसिया, बहराइच।
पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह के द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट टैलेंट सर्च में रिसिया के गायत्री विद्यापीठ इंटर कालेज के जूनियर के छात्र तरुण वीर सिंह को जनपद स्तर का द्वितीय पुरस्कार और तहसील स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।
जानकारी देते हुए रीति श्रीवास्तव प्राचार्य गायत्री विद्यापीठ इंटर कालेज ने बताया हैं कि जनपद स्तर के इस टैलेंट सर्च में तरुण वीर के अलावा तहसील स्तर पर कृष्ण कुमार द्वितीय,वीरेंद्र यादव तृतीय और मो0ताहिर तथा शैलेंद्र कुमार ,ओम बाबू को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है।विद्यालय परिवार बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है।
