बहराइच- राजकीय हाई स्कूल किशनपुर माफी में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस मेला।
Oplus_16908288
राजकीय हाई स्कूल किशनपुर माफी में आयोजित हुआ कैरियर गाइडेंस मेला।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
रिसिया – बहराइच !
थाना रिसिया के राजकीय हाई स्कूल किशनपुर माफी में 02/12/2025 को कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना व दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान मल्लापुर खुर्शीद अहमद,स्मिता सैनी, कोमल कश्यप उप निरीक्षक (रिसिया थाना) तथा प्रतिमा कुमारी प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बहराइच उपस्थित रहे। कैरियर मेले में मिशन शक्ति से सम्बन्धित जानकारी दिया गया। सभी सम्मानित ने अपने क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की।

कैरियर गाइंडेस मेला में विद्यार्थियों द्वारा स्टाल लगाए गए। सभी अतिथियों ने स्टाल पर पहुँचकर विद्यार्थियों से जानकारी हासिल की। तथा विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता पाने के टिप्स दिए। विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या मधु यादव ( पी०ई०एस०) ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मीनाक्षी सहायक अध्यापिका तथा कल्पना सहायक अध्यापिका तथा अभिभावाक गण एवं समस्त छात्र उपस्थित रहे।
