संत कबीर नगर – बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन।
बहुजन समाज पार्टी द्वारा विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का किया गया आयोजन।
S.I.R. फार्म भरने के लिए कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को किया गया जागरूक ।
6 दिसम्बर अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ के अम्बेडकर पार्क में होगा भव्य कार्यक्रम- अवनीश कुमार (जिला प्रभारी/पूर्व जिलाध्यक्ष)।
6 दिसम्बर को अम्बेडकर पार्क में अधिक संख्या में पहुंचेंगे का लोगो से की आपील ।
संत कबीर नगर –
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में जनपद संत कबीर नगर के 312 विधानसभा क्षेत्र मेंहदावल में विधानसभा स्तरीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें BLO द्वारा दिए गए S.I.R. फार्म को सही तरीके से तथा ससमय भरने पर चर्चा की गई, और सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से S.I.R. फार्म को भरवाने में सभी का सहयोग करने की अपील भी की गई।

साथ ही साथ भारत संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आगामी 6 दिसंबर को लखनऊ के अंबेडकर पार्क गोमती नगर में सुबह 8:00 बजे पहुंचने के लिए अपने विधानसभा के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं तथा सभी सम्मानित जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचना का आग्रह भी किया गया। इसके लिए अपने विधान सभा में अधिक से अधिक होल्डिंग तथा बैनर लगा कर सभी को जागरूक करने का निवेदन भी किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी /पूर्व जिला अध्यक्ष संत कबीर नगर- अवनीश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि रामकेश राव ,जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार ( विधानसभा कोषाध्यक्ष) ,संतोष कुमार ( विधानसभा महासचिव), राधेश्याम भारती( पूर्व विधानसभा अध्यक्ष) ,संदीप निषाद, राजेंद्र कुमार तथा सम्मानित सेक्टर अध्यक्ष एवं सभी विधानसभा के कमेटीगण उपस्थित रहे।
