संत कबीर नगर – कुर्सी व अलमारी के गोदाम में लगी भीषण आग में 45 लाख रुपये की क्षति !
Oplus_16908288
कुर्सी व अलमारी के गोदाम में लगी भीषण आग में 45 लाख रुपये की क्षति !
धनघटा थाना क्षेत्र के प्रजापतपुर पड़री में बुधवार की रात साढ़े दस बजे हुई घटना !
एसपी व एसडीएम ने घटना स्थल का लिया जायजा !
धनघटा -सन्तकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के प्रजापतपुर पड़री में बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे प्लास्टिक की कुर्सी व आलमारी के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग में 45 लाख रुपये का सामान जल गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दस्ते ने लगभग पांच घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। सूचना पर जिले के एसपी व एसडीएम धनघटा मौके पर पहुंच गए। धनघटा व महुली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आग की घटना में लगभग 200 मीटर क्षेत्रफल में फैला गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। गोदाम से उठ रही आग की लपटों से आसपास के घरों में सनसनी फैल गयी। गोदाम में लगी आग का असर गुरुवार की सुबह तक देखा गया।
जानकारी के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के मुखलिसपुर निवासी अनिल कुमार ने प्लास्टिक की कुर्सी व अलमारी का बड़ा गोदाम प्रजापतपुर के पड़री गांव के निकट खोल रखा था। बुधवार की शाम गोदाम का सटर बन्द करने करने के बाद अनिल कुमार व अन्य काम करने वाले लोग घरों को चले गए। रात साढ़े दस बजे अचानक गोदाम से आग की लपटें उठनी शुरू हो गयी। निकट स्थित पड़री गांव के लोग गोदाम से उठ रही आग की लपटों को देख दहशत में आ गए। इस बीच आग की लपटें पूरे गोदाम में फैल गयी। दो सौ मीटर क्षेत्रफल में बना गोदाम आग के हवाले हो गया। सूचना पर गोदाम के मालिक व अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया। भीषण आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल के साथ पुलिस व ग्रामीण असहाय नजर आए। गोदाम में पांच घण्टे से अधिक समय तक आग की लपटें उठती रही। आग पर जब तक पाया जाता पूरा गोदाम आग की भेंट चढ़ गया। आग में गोदाम ध्वस्त हो गया। सूचना पर एसपी भी मौके पर पहुंच गए। अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बीच गोदाम में रखी 45 लाख रुपये मूल्य की अलमारी व प्लास्टिक की कुर्सियां जल गयी।
