संत कबीर नगर – फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग।
Oplus_16908288
फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग ।
संत कबीर नगर –
संतकबीर नगर जिला के धनघटा के प्रजापतिपुर में एक फर्नीचर की फैक्ट्री में भयानक आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू डाला। पता चला है कि उक्त फैक्ट्री में आधा दर्जन वर्कर के अलावा एक चौकीदार का परिवार भी रहता था जिन्होंने भागकर जान बचाई। आग के कारण लाखों का माली नुकसान हुआ है लेकिन किसी प्रकार के जानी नुकसान से बचाव रहा। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
आग लगने का पता चला ही नजदीकी रिहायशी इलाके में अफरातफरी फैल गई। फायर ब्रिगेड की 4 गाडिय़ों ने मौके पर पहुंंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू डाला सूचना मिलने पर एसपी संदीप मीणा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फैक्ट्री में आग लगने के कारण उसकी दीवारों के साथ सटे घरों की दीवारों में दरारें आ गईं व आसपास के लोगों ने भी अपना सारा सामान घरों से बाहर निकाल लिया। लोगों ने मांग की है कि रिहायशी इलाके से इस प्रकार की फैक्ट्रियों को हटाया जाए।
