संत कबीर नगर – नगर पंचायत बखिरा के छठ घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य ।
Oplus_16908288
छठ घाटों पर उमड़ी आस्था की भीड़, महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य ।
बड़े ही धूमधाम से मनाया गया लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर – बखिरा।
आज जनपद के विभिन्न घाटों पर बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ छठ का पर्व मनाया गया।
जिसके क्रम में बखिरा थाना क्षेत्र के पड़रिया पुल के पास आमी नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची तथा नगर पंचायत बखिरा के पक्के पोखरें पर दूर-दूर से पहुंची छठवर्ती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
राजेडीहा चौकी के ठीक सामने सौरहा मंदिर के पास पोखरें में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से छठ मनाया ।
वहीं ग्राम पंचायत बरडाड़ के सिवान से होकर बह रही जीवन दायिनी आमी नदी के घाट पर महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में साज-सज्जा के साथ डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत बखिरा पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात रही । वही स्थानीय लोगों ने भी छठ घाटों पर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर काफी सक्रिय रहे । गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु बांस के सूप और टोकरी में फल-फूल लेकर छठ घाट पर पहुंचे वहा बेदियो पर महिलाओ ने दीपक जलाकर विधि विधान से पूजा की । तत्पश्चात नदी में उतरकर काफी देर तक सूर्य देवता की उपासना की । तत्पश्चात डूबते हुई सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं नदी से बाहर निकली और अपने-अपने घरों को चली गई । मंगलवार सुबह फिर छठ व्रती महिलाएं घाटों पर पहुंच कर,पानी में उतर कर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत का किया समापन ।
