सरकारी आवासीय कमरे का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
सरकारी आवासीय कमरे का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
संत कबीर नगर – हैंसर ब्लाक पर तैनात बोरिंग टेक्नीशियन के नाथनगर ब्लाक मुख्यालय पर स्थित सरकारी आवासीय कमरे का ताला तोड़कर हजारों की चोरी हो गई। चोरों ने चांदी का पायल, साड़ी समेत हजारों का सामान उड़ा दिया। महिला कर्मी ने थाने में तहरीर दे दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में सुमन चौहान पत्नी दीपक चौहान ग्राम पिपरसंठी थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर ने बताया कि वह बोरिंग टेक्नीशियन के रूप में हैंसर ब्लाक में तैनात है। नाथनगर में सरकारी आवास में रहती है। 18 अक्टूबर को वह छुट्टी पर घर चली गई। जब वह वापस लौटी तो देखा कि कमरे का ताला टूटा था। आलमारी भी टूटी थी। उसमें रखी छह जोड़ी साड़ी, चार जोड़ी पायल और प्रेस के अलावा अन्य सामान गायब है। अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
