संत कबीर नगर – मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी!
Oplus_16908288
मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी!
मंदिर में लिए 7 फेरे !
मुस्लिम युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए अपनाया सनातन धर्म ।
युवती ने हिंदू युवक से पूरे विधि-विधान से मंदिर में रचाई शादी ।
संत कबीर नगर ।
कहते हैं कि अगर किसी को भी पूरी शिद्दत से चाहो तो वह मिल ही जाता है. ऐसी ही एक शादी यूपी के संत कबीर नगर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां! दो धर्मों के बीच का यह मिलन जिसके बीच में कई बाधाएं आई. फिर भी इन्हें दूर न कर सकी. आज इन दोनों प्रेमी-प्रेमिकाओं ने शादी कर अपने जीवन की शुरुआत कर दी. एक मुस्लिम युवती ने पहले सनातन धर्म अपनाया. फिर हिंदू युवक से मंदिर में शादी कर ली. दोनों ने पूरे हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में शादी रचाई.
मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम युवती ने हिंदू लड़के से रचाई शादी ।
यह पूरा मामला धनघटा थाना क्षेत्र के गांव कड़जी रुस्तमपुर का है. इसने पूरे इलाके का माहौल गरमा दिया है. मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली युवती रेहाना खातून ने हिंदू धर्म अपनाकर युवक बबलू मौर्या से दानी नाथ शिव मंदिर में विवाह कर लिया. शादी के बाद युवती ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो साझा कर अपने फैसले की पुष्टि की. रेहाना खातून ने वीडियो में साफ कहा है कि वह बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है. उसने बताया कि धर्म परिवर्तन और विवाह उसने पूरी तरह अपनी इच्छा से किया है. रेहाना खातून ने समाज और परिवार पर किसी भी तरह के दबाव को नकारते हुए कहा कि उसका निर्णय पूरी तरह स्वतंत्र है.
परिजनों ने युवक पर लगाया आरोप !
इससे पहले युवती के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने युवक बबलू मौर्या पर बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था. उन्होंने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. शादी और धर्म परिवर्तन की जानकारी मिलने के बाद युवती के परिजन नाराज हो गए हैं और आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं.
गांव में तनाव, पुलिस चौकन्नी !
दो अलग-अलग संप्रदायों से जुड़े इस मामले के चलते गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया है. कुछ लोग इसे युवती की व्यक्तिगत स्वतंत्रता बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोध की भी स्थिति बनी हुई है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश दुबे ने बताया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए गांव में पुलिस गश्त लगातार जारी है. प्रशासन ने सतर्कता और सुरक्षा को देखते हुए निगरानी बढ़ा दी है.
