बहराइच- पुलिस ने सात अभियुक्त को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश।

Oplus_16908288
पुलिस ने सात अभियुक्त को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश।
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया – बहराइच ।
थाना रिसिया की पुलिस ने सात अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पाई पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया। थाना रिसिया अंतर्गत निवासी नन्दू गिरी पुत्र अनुराग गिरी, सोनू गिरी पुत्र अनुराग गिरी, रामू गिरी पुत्र अनुराग गिरी निवासी हुसैनपुर, सुरेन्द्र यादव पुत्र सुन्दर, दीपक शर्मा पुत्र हीरालाल निवासी भौखारा नौव्वागांव, शेहरत अली पुत्र अब्बास अली, गुलाम गौस पुत्र इनायत अली, निवासी रविदास नगर थाना रिसिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
उ0 नि0 बिहारी सिंह यादव, उ0 नि0 हेमन्त यादव, उ0 नि0 ज्ञानेंद्र प्रकाश, हे0 का0 पंकज राय, हे0 का0 वासुदेव का0 शुभम वर्मा, का0 विशाल सिंह, का0 संदीप यादव, का0 कृष्ण मोहन चौरसिया सहित उपस्थित रहे। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाण्डेय ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत अभियुक्त को उपजिला मजिस्ट्रेट सदर के समक्ष पेश किया गया !