खण्ड शिक्षक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन 06 नवम्बर तक

खण्ड शिक्षक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन 06 नवम्बर तक
डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच 17 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन-2026 के दृष्टिगत मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की।
डीएम ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी की गई है। जिसका प्रथम पुनप्र्रकाशन 15 अक्टूबर को किया गया है तथा द्वितीय पुनप्र्रकाशन 25 अक्टूबर को होगा। फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर तथा 20 नवंबर को पांडुलिपियों की तैयारी व निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण होगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवंबर को होगा। दावंे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक है। दावें-आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसम्बर तक होगा और अनुपूरक सूची तैयार कर मुद्रित की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर, 2025 को होगा।
डीएम श्री त्रिपाठी ने बैठक में वर्चअली प्रतिभाग कर रहे उप जिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराकर सभी अर्ह शिक्षकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें। डीएम ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से भी अपेक्षा की कि पुनरीक्षण कार्यक्रम में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रशासनिक प्रमुख श्रवण कुमार शुक्ल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव हमज़ा शरीफ, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव, बहुजन समाज पार्टी के जिला संयोजक सुख राम प्रजापति, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नन्द, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एम.एम.एम. त्रिपाठी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।