हैवेल्स सोलर इंटीग्रेटर मीट-2025 का हुआ आयोजन

हैवेल्स सोलर इंटीग्रेटर मीट-2025 का हुआ आयोजन
गोरखपुर –हैवेल्स सोलर इंटीग्रेटर मीट-2025 का आयोजन गोरखपुर के होटल रेसीडेंट ब्लू मोहद्दीपुर में हैवेल्स और श्रद्धाप्रेम एंटरप्राइजेज द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, खलीलाबाद, सिद्धार्थ नगर और आजमगढ़ के 126 सोलर इंडस्ट्रीज के सम्मानित वेंडर्स/बिजनेस मैन ने भाग लिया और कार्यक्रम की रौनक को बढ़ाया।
इस कार्यक्रम में हैवेल्स के पीवीएम हेड अमित कुमार, श्री शुभम केशरवानी, श्री श्रद्धानंद गुप्ता, श्री प्रह्लाद जी गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता और श्री अभिषेश कुमार मिश्रा जी के निर्देशन में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दने के विषय पर चर्चा की गई।
आप सभी सम्मानित एसोसिएट और वेंडर्स का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ। आप सभी ने अपना कीमती समय दिया और सहयोग किया, यह सहयोग हमारे भविष्य के अच्छे संबंधों को दर्शाता है।