सड़क हादसे में आर्केस्ट्रा संचालक की हुई मौत

सड़क हादसे में आर्केस्ट्रा संचालक की हुई मौत
खजनी – गोरखपुर । खजनी तहसील क्षेत्र के हरनहीं चौकी अंतर्गत गडैना में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे से आर्केस्ट्रा पार्टी चला रहे राजकुमार की मौत हो गयी । जानकारी के अनुसार, रुदपुर भिटनी निवासी जिला पंचायत सदस्य रजनी के साथ रहकर आर्केस्ट्रा पार्टी चला रहे राजकुमार पुत्र रामराज उम्र 40बर्ष लगभग देर रात अपनी बाइक से किसी काम से गोरखपुर से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गडै़ना के पास सर्विस लेन पर किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजकुमार उछलकर सड़क किनारे जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। देर रात हरनहीं चौकी प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव की हालत इतनी खराब थी कि तत्काल पहचान नहीं हो पाई। बाद में ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त राजकुमार के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन लगातार बेहोश हो रहे हैं और पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।